28/09/2024

Sarkar Ki Jay Ho

श्रद्धालु तेरे बोल तेरे द्वार की जय हो 
मौला का धन्यवाद हो सरकार की जय हो

दीपक मेरी आशाओं का फिर जलने लगा है 
होटों पे सजाये तेरे जयकार की जय हो 

टुकड़े में हुआ चंद्र तो पलटाया गया सूर्य 
हर एक तेरे ऐसे चमत्कार की जय हो

मैं राज की वो रात तेरी मौला के निकट में 
प्रीतम हमारे उसी सत्कार की जय हो


है कोई अली फातिमा हसनैन करीमैन
परलोक तलाक बस तेरे परिवार की जय हो 

भयभीत ना थे भय की गुफा में मेरे सिद्दीक
बूबकर तेरी यार की और यार की जय हो 

तन्हा मेरे शब्बीर ने जो रण में दिखाया 
उस साहस की निष्ठा की और तलवार की जय 

विश्वास करे शत्रु भी सच्चाई पे तेरी 
और बोल चरित्र और तेरे त्यौहार की जय हो

उत्साह में मन कुंतो की यह घोषणा सुनकर 
फारूक बोले हैदरे करार की जय हो 

मनझधार से तट पर मैं पहुंचकर यही बोला 
ए नूर तेरी नाव की पटवार की जय हो

 

کوئی تبصرے نہیں:

ایک تبصرہ شائع کریں

Thanks for you

Popular

Koi Gul Baqi Rahega

کوئی گل باقی رہے گا نہ کلی رہ جائے گی پھر بھی زیرِ آسماں حب نبی رہ جائے گی نامیوں کے نام کا نقطہ بھی نہ رہ جائے گا عظمتِ صدیق کی مہر جلیں رہ...